द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन-4 के आखरी दिन रविवार को पटना जिले में नौ कोरोना मरीज मिले है. पटना में पहली बार दो प्राइवेट अस्पतालों और रेलवे अस्पताल में इलाज करा रहे तीन मरीज को कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें 57 साल की एक महिला जो सगुना मोड़ के न्यू ताराचक की रहने वाली है वह रूबन अस्पताल में भर्ती थी.
राजधानी पटना के बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल राजेश्वर अस्पताल में एक शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जो आलमगंज का रहने वाला है, जिसकी उम्र 52 साल है. मोकामा के एक रिटायर्ड रेलकर्मी करबिगहिया स्थित सेंट्रल सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में इलाज करा रहे थे. उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके अलावा जानीपुर के कोरिया वा के 33 साल के एक प्रवासी मजदूर बाईपास के मरजी गांव के 29 साल के एक युवक संपलचक, परसा बाजार के 45 साल के युवक, बिक्रम के 16 साल के नाबालिग और दुल्हिनबाजार के 57 साल के प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. वह पीएमसीएच में भर्ती हुए थे.
बता दें कि पटना सिटी के मरची गांव का जो युवक पॉजिटिव मिला है वह 27 मई को दिल्ली से एयर इंडिया के विमान से पटना आया था. उस विमार में 120 यात्रियों के साथ ही पायलट, को-पायलट और एयर होस्टेस थे. पटना एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग में वह संदिग्ध नहीं पाया गया. वह ऑटो से घर चला गया. सर्दी खासी होने पर 30 मई को वह खुद जांच कराने के लिए एनएमसीएच पहुंच गया. रविवार की शाम रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. सिविल सर्जन डॉक्टर आरके चौधरी ने बताया कि उसके साथ आए विमान यात्रियों का पता लगाया जाएगा. उन्हें सेल्फ क्वारेंटाइन को कहा जाएगा. पायलट को- पायलट और एयर होस्टेस की भी जानकारी ली जाएगी.