PATNA:पटना में चोरी की घटना बढी है, मगर हद तो तब हो गई जब चोरों ने सरकारी कंस्ट्रक्शन के काम में ही चोरी करनी शुरू कर दी । पटना मेट्रो के चल रहे काम के बीच चोरों ने लोहे का सामान उड़ा दिया। हाथ साफ कर डालें।
इसकी भनक मेट्रो अधिकारियों से लेकर स्थानीय थाना को पड़ी। तबजाकर मामला का पूरी तरह खुलसा हुआ। इस मामले में चोरों के साथ साथ चोरी की गई लोहे के सामान को भी बरामद किया गया है।
पटना शहर में मेट्रो का काम जोरो सोरो से चालू है, तो दूसरी तरफ बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार पटना में मेट्रो के काम को लेकर दिन रात लगी हुई है। दूसरी तरफ पटना में मेट्रो में चल रहे काम को लेकर चोरों का आतंक जारी है, ताजा मामला आपको बता दें कि पटना का है। जहां मेट्रो में काम चल रहे लोहा के सामानों का चोरों के द्वारा चोरी किया गया है। टाटा की 407 गाड़ी पर मेट्रो रेल का 880 किलो चोरी का लोहा पटना पुलिस के द्वारा पकड़ा गया है, राम कृष्णा नगर पुलिस के द्वारा 4 चोरों को रंगे हाथ पकड़ा गया है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट