द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को 27 नए मरीज मिले. इसके बाद कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 170 हो चुकी है. गुरुवार को कोरोना ने राज्य के एक नए जिले कैमूर में दस्तक दी. यह एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिलने का रिकॉर्ड है. पहले सीवान में एक दिन में सबसे अधिक 19 मरीज निकले थे. पटना में दो दिन में 16 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही पटना में मरीजों की संख्या 24 हो गई है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. अब बिना मास्क पहन के घर से निकलने पर कार्रवाई की जाएगी.
दानापुर रेलमंडल ने बना रहा है पीपीइ किट
दानापुर रेलमंडल ने पीपीइ किट बनाने में भारतीय रेल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. गौरतलब है कि पूर्व मध्य रेल में 30 हजार किट बनानी है, जिसमें गुरुवार की शाम तक 2250 से अधिक किट बनायी जा चुकी हैं. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि उत्तर रेलवे ने किट बनाने में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और दूसरे स्थान पर पूर्व मध्य रेल है. 30 मई तक शत-प्रतिशत किट हर हाल में तैयार कर ली जाएगी.
खाजपुरा इलाके से लिए गए 55 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव
पटना के खाजपुरा इलाके से मंगलवार को लिये गये 55 लोगों की जांच रिपोर्ट गुरुवार को आ गयी. इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इसी बैच से बुधवार को पाॅजिटिव लोगों का पता चला था. शेष सभी सैंपलों के निगेटिव होने की रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली है. निगेटिव रिपोर्ट वाले जिन लोगों को क्वारंटाइन कर रखा गया है उन्हें आज छुट्टी मिल जायेगी. इधर, पटना के कोरोना पॉजिटिवों के संपर्क में आने वाले 58 लोगों की तलाश कर गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय की टीम ने उनका सैंपल लिया.
पिछले 24 घंटे में मिले 27 मरीज
बिहार में गुरुवार को 27 नये मरीज मिले. इसके बाद कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 170 हो चुकी है.पटना के खाजपुरा से आठ, कैमूर में आठ, मुंगेर में चार, रोहतास में छह तथा सीवान में एक पॉजिटिव केस पाए गए हैं. खाजपुरा में एक ही घर में आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इनका संबंध कैस एजेंसी के कोराना संक्रमित कर्मी से है. इसमें कर्मी की मां, तीन बहनें, दो भतीजे व उसके दो किराएदार शामिल हैं.
राज्य में जिलावार कोरोना पॉजिटिवों की संख्या
जिला- पॉजिटिव केस- ठीक हुए- एक्टिव केस
नालंदा- 31- 03-28
मुंगेर – 31-06-25
सीवान- 30- 17- 13
बेगूसराय- 09-01-08
पटना – 24- 05-19
बक्सर – 08-00-08
कैमूर – 08-00-08
रोहतास – 07-00-07
गया- 05-05-00
भागलपुर – 05-01-04
गोपालगंज- 03-03- 00
नवादा – 03-01-02
सारण- 01-01-00
लखीसराय- 01-01-00
वैशाली – 01-00-00
भोजपुर – 01-00- 01
पूर्वी चंपारण- 01- 00-01
बांका – 01- 00- 01
कुल – 170- 44- 124