रांची : झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ कर 90 हो गई है. राज्य में रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 15 मामले दर्ज किए गए. रांची से 13 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. हिंदपीढ़ी से कोरोना पॉजिटिव मामलों की शुरुआत हुई थी. पर अब रांची का कोई भी कोना इससे अछूता नहीं रहा है. पिस्का मोड़ बांस टोली, इमली चौक हरमू, पीपी कंपाउंड, लोवाडीह और चुटिया समेत और कई जगहों से नए मामले सामने आए हैं. गढ़वा से दो और पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. दोनों संक्रमितों की उम्र 10 और 12 वर्ष की है. वहीं जामताड़ा से पहली बार कोरोना पॉजिटिव का एक मामला आया है.
झारखंड में आठ और कोरोना पॉजिटिव मिले
आज दोपहर बाद मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में आठ नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यह सभी संक्रमित राजधानी रांची से हैं. अभी यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि संक्रमित राजधानी के किस इलाके से हैं. आठ और मरीज मिलने के बाद झारखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 90 हो गई है.
लॉकडाउन में होगी सख्ती
रांची के कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद अब लॉकडाउन में अधिक सख्ती बरती जाएगी. राज्य के डीजीपी एमवी राव ने कहा कि अब लॉकडाउन को सही ढंग से लागू कराने के लिए लगभग सभी क्षेत्रों में सीआरपीएफ की तैनाती की जायेगी. साथ ही डीजीपी ने लोगों से अपील की है कि वह अफवाह ना फैलाये और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर बिल्कुल शेयर नहीं करें. वहीं रांची में लालपुर स्थित होटल राजस्थान पास बैरिकेडिंग की जा रही है. लोवाडीह से पहली बार कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद नगर निगम द्वारा पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया जा रहा है. पिस्का मोड़ में भी नगर निगम द्वारा सेनेटाइज किया जा रहा है.
आदर्श नगर में महिला को किया गया होम क्वारंटाइन
आदर्श नगर कोकर की एक महिला को आज डॉक्टरों की टीम ने होम क्वारंटाइन किया है. आदर्श नगर के वार्ड पार्षद ने बताया कि महिला आज सुबह छपरा से सब्जी वाहन में बैठ कर आयी थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचित किया. जानकारी होने के बाद पुलिस और डॉक्टर की टीम को सुचित किया गया. जांच के बाद डॉक्टरों ने महिला को होम क्वारंटाइन किया है. महिला अपने पति के साथ घर में रहती है.