PATNA: पटना के सब्जी बाग में 8 सदस्यी स्पेशल टीम ने की PFI- SDPI ऑफिस में की छापेमारी। अभी-अभी पटना के पीरबहोर इलाके में स्पेशल टीम पीएफआई और एसडीपीआई के दफ्तर में छापेमारी कर रही है।
सब्जी बाग के इळाके में एक तीन मंजिला इमारत में पीएफआई और एसडीपीआई के दफ्तर के रूप में काम किया जा रहा था। जिसके दफ्तर से कई अहम दस्तावेज मिले है।
बैनर पोस्टर के साथ आवेदन भी मिला है। वकायदा प्रेस विज्ञप्ति बनाकर लोगों को पूरे बिहार से संगठन में जोड़ने का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा था। पूरे रिकार्डस को स्पेशल टीम खंगाळ रही है।
कुछ संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। आपको बता दें कि कल तीन और आज तीन मिलाकर कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पटना के फुलवारी शरीफ में किराए के मकान में इस्लामिक संगठन को मजबूत करने और पूरे देश में नए नए मुस्लिम लड़कों को शामिल किया जा रहा था। पटना पुलिस के साथ साथ स्पेशल टीम और एनआईए भी पूरे तहकीकात में जुटी है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट