चकाई प्रखंड स्थित चकाई मोड़ के समीप यूको बैंक ग्राहक सेवा केंद्र सी एस पी से 8 लाख चोर लेकर भाग गए साथ में दो लैपटॉप सी सी टीवी कैमरा के हार्ड डिक्स साथ लेकर भी चले गए साथ में चोरों को जो भी चीज मिला उसे अपने साथ में लेते चलते बने ,सीएसपी सेंटर के संचालक सुबह दुकान खोला तो दुकान में सब कुछ बिखरा पड़ा हुआ था संचालक का कहना है कि दरवाजा तोड़कर चोर अंदर घुसा साथ में यह भी बताया कि दुकान का वेंटिलेटर भी टूटा हुआ है पुलिस अज्ञात अपराधी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है
चकाई से अमित कौशिक की रिपोर्ट