शिवहर: इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। इलाके में गैस सिलेंडर फटने से एक बड़ा हादसा हुआ है जिसमें 8 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। मामला तरियानी प्रखंड के सरवरपुर गांव का है। बताया जाता है कि अचानक गैस सिलेंडर में जोर का धमाका हुआ जिस वजह से वहां मौजूद 8 लोग इसकी चपेट में आए। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जो परिवार हादसे का शिकार हुआ है वह बेहद गरीब है और अब इलाके के लोग ईलाज के लिए पीड़ित परिवार की मदद की अपील कर रहे हैं।
आनंद बिहारी की रिपोर्ट