द एचडी न्यूज डेस्क : सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले को विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ उनके फैंस प्रदर्शन कर रहे है, और बॉलीवुड स्टार सलमान खान, शाहरुख खान और करण जौहर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है वहीं बुधवार को मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में सलमान खान सहित फिल्म जगत के निर्माता-निर्देशक समेत आठ बड़ी हस्तियों के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया गया है.
बॉलीवुड के जिन हस्तियों के खिलाफ मुजफ्फरपुर में परिवाद दर्ज किया गया है उसमें करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर समेत कई हस्तियां इसमे शामिल है. जिसमें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में बॉलीवुड की इन हस्तियों द्वारा साजिश कर हत्या का आरोप लगाया गया है. यह परिवाद अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दर्ज कराया है.
अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि जिस प्रकार से अखबारों और टीवी चैनलों में उनकी आत्महत्या की खबर आ रही है यह सुसाइड नहीं हत्या है. इस परिवाद में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं मामले में अगली सुनवाई की तीन जुलाई को मुकर्रर की गई है.
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को लेकर सीबीआई जांच की मांग भी उठ रही है. रविवार को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में खुदकुशी कर ली थी. उनकी इस आत्महत्या को एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्लांड मर्डर करार दिया था.