SAMASTIPUR:-
8 लाख रूपये अनुदान वाला ट्रेक्टर का अतापता नहीं चल रहा है। ट्रेक्टर किसे मिला? किसने दिलाया? ट्रेक्टर कहाँ है? ट्रेक्टर खरीदा गया या गलत नंबर देकर 8 लाख रूपये फर्जीवाड़ा किया गया? इस प्रश्न को हल करने में विगत करीब एक महीने से विभागीय अधिकारियों का पसीना उतर रहा है।प्रगति सब्जी उत्पादक किसान हित समूह ने जब स्थानीय अधिकारियों के आग्रह पर ट्रेक्टर लेने को आवेदन दिया तो पता चला कि गुपचुप तरीके से ट्रेक्टर का अनुदान राशि उठा लिया गया है। इससे आक्रोशित किसान विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। किसानों ने मामले की जांच कर अनुदान राशि फर्जीवाड़ा की जिम्मेवारी तय कर कारबाई करने, कृषि कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग को लेकर कृषि कार्यालय पर 5 दिसंबर से आमरण अनशन आंदोलन चलाने की घोषणा की है।इस आशय से संबंधित शिकायती आवेदन-पत्र शुक्रवार को भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, किसान महासभा के प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने बीडीओ समेत कृषि पदाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी आदि को शिकायती आवेदन देकर कारबाई करने अन्यथा आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है।