पटना: बिहार में इन दिनों सियासी हलचल के बीच लगातार अधिकारियों के फेर बदल का खेल जारी है। बता दे कि पहले तो आईएएस अधिकाररियों के तबादले किये गए और अब 79 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इससे अन्य विभागों में हड़कंप मच गई है।
इन जिले के बदले गए आईपीएस
गृह विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। बताया जाता है की जिन जिलो के आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है, उसमें दरभंगा, जहानाबाद, नवगछिया, मुंगेर, मधेपुरा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, बगहा, अररिया, सिवान, सहरसा, अरवल, पूर्णिया सामिल है।
बने रहेंगे राजधानी के एसएसपी
हालांकि पटना के एसएसपी पद पर राजीव मिश्रा बने रहेंगे. उनका डीआईजी में प्रमोशन के बावजूद पटना के एसएसपी पद पर तैनाती को बरकरार रखा गया है। वही लखीसराय ASP रौशन कुमार बने तो वही पटना ग्रामीण SP इमरान मसूद बने मुंगेर जिला के पुलिस अधीक्षक, शेखपुरा एसपी कार्तिकेय शर्मा का भी तबादला हो गया है। देखिये आईपीएस अधिकारियो के तबादले की पूरी लिस्ट…