देश भर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा हैं। बिहार के भागलपुर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज़ होती जा रही है. ऐसे में बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमित के 15 नये मरीज की पहचान हुई है. वहीं मायागंज अस्पताल के कोविड आइसोलेशन वार्ड में इलाज के दौरान एक 78 वर्षीय वृद्ध कैदी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी.
कोरोना ने ली कैदी की जान
बता दे ,बूढ़े कैदी की तब्यत कुछ दिनों से ख़राब चल रही थी। मरने से एक दिन पहले मंगलवार को उसकी अवस्था गंभीर हो गयी। जिसके बाद उसे उसी गंभीर अवस्था में दोपहर 12 बजे अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उसकी कोविड जांच की गयी। जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. संक्रमण की पुष्टि के बाद कैदी को मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. विनय कुमार के यूनिट में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के बावजूद भी उनकी जान नहीं बचायी जा सकी.बता दे मृतक बांका जिला के शंभुगंज थाना क्षेत्र के गौरा मोहनपुर के रहने वाले थे.
बांका जिले के तीन संक्रमित मिले
बताया जा रहा की भागलपुर में बुधवार को कुल 15 संक्रमित मिले। संक्रमितों में से तीन बांका जिला के रहने वाले हैं. इनमें दसरिया निवासी 65 साल के वृद्ध, धोबीडीह निवासी 38 साल का युवक व कानली शंभूगंज निवासी 75 साल के वृद्ध हैं.
-पटना से मिताली की रिपोर्ट