SULTANGANJ: भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन के तीसरी सोमवारी को सरकारी आंकड़ों के अनुसार खबर लिखे जाने तक 78 हजार कांवरिया बाबाधाम देवघर के लिए रवाना हो गए हैं।
जिला प्रशासन भागलपुर की माने तो डाक बम पुरुष , महिला डाक बम 16 , कुल डाक बम 2892, समान्य कांवडिय़ा 75179 अजगैबीनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा मे स्नान कर जल भर कर बोल बम के जयकारों के साथ देवघर बैधनाथ धाम के लिये रवाना हुये हैं।
इसको लेकर नगर परिषद पदाधिकारी अभीनव कुमार,थानाध्यक्ष लाल बहादुर, सीओ शंभुशरण राय, विडिओ मनोज कुमार मुर्मु सहित अन्य अधिकारीयों द्वारा मेला क्षेत्रों में कांवडियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके सभी लोगों को अपने अपने कार्य को कर्तव्य से निभाते हुये कांवडियों कि सेवा करने का निर्देश दिये। इस दौरान विभाग के अधिकारी सहित कर्मचारी मौजुद थे।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट