BHAGALPUR – भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे विभिन्न समाजिक संगठन, धार्मिक स्थल,शैक्षणिक संस्थान, प्रशासनिक पदाधिकारियों ने अपने अपने कार्यालय एंव आवास पर झंडातोलन धुमधाम के साथ मनाएं। सभी लोगों ने भारत माता के जयकारे के साथ वंदेमातरम के नारे के भी लागए। इसके साथ ही देश कि अजादी के लिये बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का नाम लेते हुये उन्हें याद किया ।
वहीं सबसे पहले कोग्रेंस प्रखंड कार्यालय मे प्रखंड कोंग्रेस अध्यक्ष विनय शर्मा,प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख बिंदु देवी,नगर परिषद मे कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार,रेफरल अस्पताल मे प्रभारी अतुल.प्रकाश,व्यापार मंडल में अरुण चौधरी, थाना परिसर मे अंचल इंसपेक्टर रतनलाल ठाकुर एंव थानाध्यक्ष रतनलाल ठाकुर ,अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरीजी महराज ने झंडातोलन किया। साथ ही सभी लोगों ने 76 वें स्वतंत्रता दिवस कि हार्दिक शुभकामनाएं दी।
झंडातोलन शांति एंव सोहार्द वातावरण मे पर्व मनाने कि अपिल लोगो से किया । इस दौरान विधायक प्रो.ललित नारायण मंडल, सीओ शंभुशरण राय,विडिओ मनोज कुमार मुर्मु ,निर्वतमान सभापति नीलम देवी,सहित इत्यादि राजनैतिक दल के नेता एंव समाजिक संगठन ,शैक्षणिक संस्थान ,प्रखंड अंचल,नगर परिषद के तमाम कर्मचारी मौजुद थे।
भागलपुर /सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट