पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज 70वां जन्मदिन है. मुख्यमंत्री के जन्मदिन को पार्टी नेता और कार्यकर्ता विकास दिवस के रूप में मना रहे हैं. इधर, सीएम नीतीश के जन्मदिन के अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने नालंदा के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुस्तफापुर स्थित अपने बूथ पर अपनी पत्नी गिरिजा देवी और जदयू नेताओं के साथ मिलकर 70 पाउंड का केक काटा.
महिलाओं के बीच किया साड़ी का विरतण
इस मौके पर पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा करने के साथ ही महिलाओं के बीच साड़ी और युवकों के बीच टीशर्ट भी बांटा. कार्यक्रम के दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि विकास दिवस जदयू परिवार के लिए त्योहार है. हमारे नेता नीतीश कुमार ने अपने अथक प्रयासों से बिहार को उसका पुराना गौरव वापस दिलाया है. आज बिहारी देश और दुनिया के किसी भी कोने में गर्व के साथ रहते हैं, तो यह उन्हीं के प्रयासों से संभव हुआ है.
इस उद्देश्य से मनाया गया विकास दिवस
उन्होंने कहा कि न्याय के साथ विकास की परिकल्पना को उन्होंने बिहार में संभव करके दिखाया और हर क्षेत्र एवं हर तबके को विकास का एक समान अवसर उपलब्ध कराया. आज केन्द्र सहित देश के कई राज्य यहां की योजनाओं को अपना रहे हैं. उनके कामों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ही जदयू के कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात
वहीं, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने वैशाली के महनार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कजरी बुजुर्ग में विकास दिवस मनाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने कामों से देश और बिहार को ऊंचाई प्रदान की है. उनके कोशिशों से आज बिहार विकसित प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है. आम अवाम, खासकर आज की नई पीढ़ी को उनके कार्यों और विचारों से अवगत कराने में विकास दिवस की बड़ी भूमिका होगी.