खगड़िया: शहर के जयप्रकाश नगर के जेएनकेटी स्कूल के पास आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है जहाँ नाले में गिरने से एक 7 साल के एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बच्ची के पिता गैराज गए हुए थे इसी बीच बच्ची घर से बाहर निकल गयी। बारिश होने के कारण बच्ची फिसल कर नाले में जा गिरी। तेज बारिश और नाले का ढक्कन खुला होने के कारण बच्ची पानी के बहाव में बह गई।
पिता के गेरेज से आने पर दूसरी बच्ची ने जानकारी देते हुए कहा कि अफसाना नाली में गिर गई है। उसके बाद पिता के द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन बच्ची नहीं मिली। फिर बच्ची के पिता ने लोगों को सूचना दी उसके बाद आनन फानन में लोगों की मदद से जेसीबी द्वारा करीब एक घण्टे के प्रयास से बच्ची को बाहर निकाला गया। फिर बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वही बच्ची के मौत के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं जिलापदाधिकारी खगड़िया के त्वरित कारवाई से बच्ची के पिता को आपदा के तहत चार लाख रुपये का चेक देकर मदद की।
अनिश कुमार की रिपोर्ट