द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटनासिटी से सात क्विंटल गांजा को पुलिस ने बरामद किया है. गंगा घाट पर कंटेनर से गांजा जब्त किया गया है. गांजा की कीमत करीब 1.50 करोड़ है. खुसरूपुर के खिरोधरपुर घाट पर कार्रवाई हुई. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
एसपी ने थानाध्यक्ष सरोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर सादे लिवास में पुलिसकर्मियों को आसपास तैनात किया. सूचना के आधार पर सुबह में एक कंटेनर गंगा घाट पर आ लगी. तस्करों ने रास्ते पर अवरोधक लगा दिया ताकि पुलिस की गाड़ी आसानी से नही पहुंच सके. वाहन के लगते ही पुलिसकर्मियों ने घेरेबन्दी कर वाहन को कब्जे में ले लिया. पुलिस के आने की भनक लगते ही गांजा तस्कर और वाहन चालक अंधेरे का लाभ उठाकर गंगा में कूद गया. पहले से मौजूद मोटर चालित नौका पर सभी बैठकर वैशाली की तरफ गंगा पार गए.
वाहन की तलासी के दौरान भाड़ी मात्रा में गांजा की पैकेट देख पुलिस वाले हैरान रह गए. वाहन से पुलिस ने 693.400 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार मूल्य करीब डेढ़ करोड़ आंकी गई है. कंटेनर से दो मोबाइल बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामदगी को लेकर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. वाहन किसकी है और कहां से गांजा लाई गई, छानबीन की जा रही है.