ROHTAS: त्योंहारों के मौसम के बीच बिहार के सासाराम से बड़ी खबर आ रही है। खबर त्योंहार के बीच खान पान से जुड़ी है। जहां दिवाली से पहले रात को कढ़ी चावल खाने का रिवाज है। रिवाज में परिवार के कई लोग साथ खाना खा रहे थे। खाने में स्पेशल तौर पर कढ़ी चावल बनाया गया था। लेकिन तभी त्योंहारों के बीच परिवार में मच गया हड़कंप।
अचानक परिवार के बीच मच गई अफरा तफरी। एक के बाद परिवार के लोग उलटी करने लगे। परिवार के सभी सदस्यों को एक एक कर अस्पतालमें भर्ती कराया गया है। त्योहारों में मिलावट खोरो की चांदी है।
मामला सासाराम के ताराचंडी कॉलोनी सासाराम में रात के कढ़ी चावल खाने के बाद एक ही परिवार के 7 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार होने पर सदर अस्पताल सासाराम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सदर अस्पताल सासाराम के चिकित्सा डॉक्टर सचिन ने बताया कि एक ही परिवार के 7 लोगों को सदर अस्पताल सासाराम में लाया गया है जिनका इलाज जारी है।
फिलहाल स्थिति ठीक बताई जा रही है। डाक्टरों की टीम ने कहा कि पीड़ित लोगों ने बताया कि कढ़ी चावल खाने के बाद ऐसी स्थिति हो गई है। कढी चावल खाने के बाद किसी को उल्टी दर्द की शिकायत अचानक होने लगी तो लोग सदर अस्पताल सासाराम में पहुंचे जहां इलाज चल रहा है।
गृहस्वामी किशुन राम ने बताया कि रात को कढ़ी चावल खाने के बाद अचानक सभी लोग परेशान हो गया। किसी को उल्टी दर्द आदि की शिकायत होने पर अस्पताल में इलाज हेतु पहुंचे हैं। एक ही परिवार के 7 लोगों के फूड प्वाइजनिंग के शिकार होने के बाद ताराचंडी कॉलोनी सासाराम में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया।
गौरतलब हो कि रोहतास जिला में पिछले दिनों से फूड प्वाइजनिंग के मामले लगातार आ रहे हैं लेकिन प्रशासन इस ओर जांच अबतक शुरू नहीं की है ऐसे में मिलावटी कारोबारियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
रोहतास से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट