PATNA : बिहार के कटिहार जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच हाहाकार मच गया. इतना ही नहीं, इस घटना को लेकर पूरे गांव में मातम पसर गया. बता दें कि, यह घटना गेड़ाबाड़ी-कटिहार एनएच- 81 पर दिघरी पेट्रोल पंप के पास हुई. वहीं, अब इस घटना को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुखद बताया है.
इसके साथ ही सात लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. बता दें कि, एनएच 81 पर ट्रक और ऑटो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. यह घटना घटते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले गई. लेकिन, इस हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और हंगामा करने लगे. किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया गया. इस दौरान आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. वहीं, अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर शोक जताया है.
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट