मधेपुरा : जिले के मुख्य शहर में राम रहीम रोड के समीप एनएच-106 के किनारे भारत फाइनेंसियल इन्क्ल्युजन लिमिटेड की शाखा से हथियारबंद अपराधियों ने करीब सात लाख की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि आज सुबह बैंक खुलने से पहले सुबह नौ बजकर 18 मिनट पर पांच की संख्या में हथियार से लैश अपराधी बैंक में प्रवेश किए. उस समय बैंक में मात्र एक कर्मचारी था जिसे बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.
बैंक कर्मचारी उदय कुमार ने बताया कि अपराधियों ने हथियार के बल पर पहले उससे लॉकर की चाभी मांगी. जब उन्हें कहा गया चाभी उसके पास नहीं है तो वे लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया. इसके लिए उसने लॉकर पर गोली भी चलाई लेकिन जब लॉकर नहीं खुला तो वे उसे साथ लेकर ही चल दिए. जाने से पहले अपराधियों ने उसे बाथरूम में बंद कर दिया. वहां भी डराने के लिए एक गोली फायर की.
घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. कुछ समय के बाद मौके पर पहुंचे एसपी योगेंद्र कुमार ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस अपराधियों के पीछे लग गई. बिहारीगंज पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया है जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
