द एचडी न्यूज डेस्क : समान्य प्रशासन विभाग से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार में सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला हो गया है. राज्य में तबादला का दौर जारी है. अभी कुछ दिन पहले भी कई आईएस अधिकारियों का फेरबदल किया गया था.
आपको बता दें कि एमआर नायक BMP पटना में भेजा गया है. केएस अनुपंम को IG आधुनिकीकरण, रविरंजन कुमार को BMP 15 कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार मिला है, संजय कुमार सिंह मद्यनिषेध SP पटना, राकेश कुमार सिन्हा स्पेशल ब्रांच SP और पंकज कुमार आर्थिक अपराध के SP बनाए गए हैं.