रिपोर्ट- जीवेश तरुण
बेगूसराय से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां ठनका के चपेट में आने से 4 महिला की एक साथ मौत हो गई है। मौत उस समय हुआ जब सभी महिला खेत में काम कर रही थी उसी दरमियान अचानक तेज बारिश हो गई उससे बचने के लिए चारों महिला एक पैर के नीचे बैठी हुई थी उसी दरमियान अचानक ठंड का गिरने से चारों महिला उसके चपेट में आ गई जिससे चारों महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंझौल थाना क्षेत्र के बाबा स्थान के समीप की है। मरने वाले सभी महिला की पहचान मंझौल पंचायत 4 बाबा स्थान के निवासी रंजीत महतो के पत्नी ममता देवी दूसरी मृतक की पहचान नंद महतो की पत्नी फुल परी देवी वहीं तीसरी मृतक महिला की पहचान भूषण महतो के पत्नी बिना देवी एवं उसकी बेटी पार्वती कुमारी के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि सभी महिला आज खेत में काम करने के लिए गई हुई थी उसी दरमियान अचानक बारिश पड़ने लगा बारिश से छिपने के लिए चारों महिला एक पेड़ के नीचे खड़ी हुई उसी दरमियान अचानक ठनका गिरने से चारों उसके चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जब चारों महिला अपने घर नहीं पहुंची तो घर वालों ने खोजने के लिए खेत गया उसी दरमियान चारों महिला के पैर के नीचे देखा शव पड़ा हुआ है। ऐसे ही चारों महिला के सब देखने के बाद वहां उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा चुका है।
फिलहाल मंझौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को तफ्तीश में जुट गई है। बताते चलें कि चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खंजापुर में एक साथ ठनका गिरने से तीन झुलस गए थे जिसमें मां-बेटी की मौत हो गई वहीं एक बेटी गंभीर रूप से घायल हो गया था। वही नावकोठी थाना क्षेत्र में भी आज एक ठंड का के चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई थी। कुल मिलाकर कहा जा सकता है आज बेगूसराय के लिए काला दिन साबित हुआ एक साथ झंकार के चपेट में आने से 7 व्यक्ति की मौत से बेगूसराय दहल उठा।