बेतिया: नगर परिषद सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के 39 वार्डों में अब एक भी गली, नाली व लिंक सड़कें कच्ची नहीं रह पाएंगीं। अगले तीन माह में विभिन्न मद से प्राप्त कुल की 6 करोड़ 98 लाख 12,053 रुपये की लागत वाली कुल 61 विकास योजनाओं की निविदा तीन खण्ड में जारी कर दीं गयीं हैं। सभापति ने बताया कि इच्छुक ठेकेदारों के दावेदारी आमंत्रण सूचना संख्या 4 में 18 योजनाएं, सूचना संख्या 5 में 30 योजनाएं और सूचना संख्या 6 में 13 योजनाओं का प्रकाशन किया गया है। जिसके माध्यम से नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों नाला, सड़क, पुलिया, सामुदायिक भवन हॉल, शौचालय, मूत्रालय आदि के निर्माण आदि की 61 योजनाएं 6.98 करोड़ से पूरी की जाएंगी।
सुनील गुप्ता की रिपोर्ट