रांची : झारखंड में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. गुरुवार को फिर तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इससे पहले दोपहर में भी चार मामले की पुष्टि हुई थी. मतलब यह कि गुरुवार को कुल सात कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
गुरुवार को पॉजिटिव पाए गये मरीजों में छह हिंदपीढ़ी और एक बेड़ो का मरीज शामिल है. इसके साथ ही झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 56 हो गई. बता दें कि कोरोना से झारखंड में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
सन्नी शरद की रिपोर्ट