PATNA: पटना सिटी में जहरीली शराब के मौत के बाद एक्शन में पुलिस दिख रही है। राजधानी पटना में धड़ल्ले से बिक रही शराब को लेकर पटना पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी कर शराब कारोबारी, शराब डिलेवरी बॉय सहित ऐसे सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं भारी मात्रा में देसी-विदेसी शराब भी बरामद किया है।
अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की विशेष छापेमारी की जारी है। इसको लेकर पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के नूरुद्दीन गंज, दीदार गंज हाल्ट और मंसूरगंज इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी और देशी शराब के साथ कारोबारी और डिलेवरी देने वाले 7 लोगो को गिरफ्तार किया है।
इसके साथ ही शराब तस्करी के लिए इस्तमाल किए जाने वाले स्कूटी को भी जप्त किया गया। पुलिस ने बताया की शराब बेचने की शिकायत लगातार मिल रही थी। जिसके आधार पर छापेमारी की गई और 7 कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस सभी से कड़ी पूछ-ताछ करने के बाद न्यायालय भेज दिया है।
मालसलामी थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने पूरे मामले पर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आगे भी अभियान जारी रहेगा। जिस किसी व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाएगी, उनके विरूद्ध कार्रावाई की जाएगी। बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। इसका पालन करना हम सभी का कर्तव्य है।
पटना सिटी से अमित कुमार की रिपोर्ट