द एचडी न्यूज डेस्क : आज पूरा विश्व 6वां अंतरराष्ट्रीय दिवस मना रहा है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ जीवाएच गिरि प्रसाद, पुलिस महानिरीक्षक, बिहार सेक्टर और केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल द्वारा किया गया. बल के एक सुयोग्य प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में बिहार सेक्टर मुख्यालय प्रांगण में सुबह छह से सात बजे तक सेक्टर मुख्यालय एवं रेंज कार्यालय पटना में पदस्थ अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों ने योग का अभ्यास किया.
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सीमित संख्या में बल के कार्मिक उपस्थित हुए एवं अन्य कार्मिकों को निर्देशित किया गया था कि कॉमन योग प्रोटाकॉल के बाद, अपने घरों में अपने परिवार के सदस्यों के साथ योगाभ्यास करें.
इस अवसर पर बताया गया कि योग दिव्य जीवन की वह अनुपम धारा है, जो हर मनुष्य को नव-जीवन के नव-प्रभात की ओर प्रेरित करती है. परिवर्तन से प्रगति के पथ पर प्रशस्त करने का अनोखा प्रयास है. योग तथा तनाव व अवसाद से मुक्ति पाने का सर्वोतम उपाय भी है योग. इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, जीवीएच गिरि प्रसाद ने अपने संदेश में बताया कि ‘करो योग रहो निरोग.
योग सिर्फ आसन या शरीर को लचीला बनाने तक सीमित नहीं है, अपितु यह मन बुद्धि, शरीर और आत्मा सभी को संतुलित करने का साधन है और नियमित योग के माध्यम से ही हम मानसिक तनाव, कान और गलत विचारों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. इस कार्यक्रम में एमएम हसनैन, पुलिस उपमहानिरीक्षक, ऑकार सिंह चाडक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसके लिण्डा और सेक्टर के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए.