PATNA: 68th BPSC PT का कट आफ – सामान्य वर्ग के लिए अगर कोई चमत्कार ना हो तो-80-85 या मैक्सिमम-90 तक जाएगा। प्रश्न -पत्र को स्तरीय कहा जाएगा। इसमें दिमाग लगाने की जरूरत थी। इस परीक्षा में इस बार विज्ञान से 30 सवाल आए हैं, संविधान से 10 प्रश्न, इतिहास से 35 ,करंट अफेयर्स से 30 सवाल, भूगोल से 20 सवाल,और इंडियन इकोनामी से 15 सवाल और हमेशा की तरह आईक्यू से 10 प्रश्न।
प्रारंभिक परीक्षा में जिस तरह के सवाल पूछे गए हैं, उम्मीद किया जाना चाहिए कि मुख्य परीक्षा में भी स्तरीय सवाल पूछे जाएंगे। इसलिए जिन विद्यार्थियों को उम्मीद है कि वो 90 से अधिक प्रश्नों सही है, उन्हें तुरंत मुख्य परीक्षा की तैयारी में लग जाना चाहिए; क्योंकि इस परीक्षा को यूपीएससी देने वाले छात्र भी बड़ी संख्या में देते हैं, और सामान्य अध्ययन जब निर्णायक भूमिका निभाएगा।
तो इसके अध्ययन का स्तर भी उतना ही ऊंचा होना चाहिए तभी आप प्रतियोगिता में टिक पाएंगे। वैकल्पिक विषय आब्जेक्टिव हो गया है, एवं उसमें केवल पास मार्क लाना है। इस कारण उसके सहारे मुख्य परीक्षा निकालना अब संभव नहीं रहा।
इसलिए जो छात्र स्तरीय पढ़ाई करेंगे, स्तरीय स्टडी मटेरियल से सहयोग लेंगे और स्तरीय शिक्षकों से सहायता लेंगे और जो लेखन क्षमता विकसित करेंगे वही मुख्य परीक्षा पास कर पाएंगे। वैकल्पिक विषय क्योंकि ऑब्जेक्टिव हो गया है और उसमें पास करना भी जरूरी है, इसलिए उसके चुनाव और अध्ययन दोनों में सजग रहने की जरूरत है।
पटना से आलोक कुमार की रिपोर्ट