द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में अब कोरोना संक्रमण की रफ़्तार थोड़ी धीमी जरूर हुई है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. क्योंकि प्रतिदिन हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा जानकारी के अनुसार है. बिहार में 680 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 236778 पहुंच गई है. फिलहाल बिहार में 6,144 कोरोना के एक्टिव मरीज है.

राजधानी पटना फिर से एक बार कोरोना के चपेट में नजर आ रहा है .ताजे आकंड़े के मुताबिक पटना में एक बार फिर से सबसे ज्यादा 133 नए मामले सामने आये हैं. जबकि बिहार के विभिन्न जिलों से 680 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 236778 पर पहुँच गया है

जारी अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के भीतर चार व्यक्ति की मौत हुई. जिसके साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1268 पहुंच गया है. और पिछले 24 घंटे के भीतर 567 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.
