खगड़िया : बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब की तस्करी जारी है. जी हां खगड़िया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर पंचायत के कुम्हरचक्की गांव से 68 कार्टन विदेशी शराब को बरामद किया है.
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुम्हरचक्की गांव के राजाराम यादव के बासा पर शराब के कुछ अवैध कारोबारी गाड़ी से शराब को उतार रहें हैं. उसके बाद थानाध्यक्ष के द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर घेराबंदी की गई. जहां से पुलिस ने लगभग 612 लीटर शराब को जब्त किया है.
हालांकि पुलिस को चकमा देकर शराब तस्कर भागने में सफल रहा. वहीं पुलिस की मानें तो राजाराम यादव की पूर्व में भी शराब की तस्करी में संलिप्तता रही है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है. जल्द हीं वह सलाखों के पीछे होगा.
अनिश कुमार की रिपोर्ट