राजधानी दिल्ली में कोविड-19 का कहर बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन में ढील के बीच सोमवार को 635 नए मामले सामने आए हैं. इससे कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 14 हजार के पार होकर 14,053 हो गई है. इनमें से 7006 मामले ऐक्टिव हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 15 और संक्रमितों की इस वायरस से मौत हो चुकी है. इससे दिल्ली में मरने वालों की संख्या 276 हो गई है.
अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 का प्रभाव आज या कल में समाप्त होने वाला नहीं है. इसका असर देर तक रहेगा. उन्होंने तर्क दिया कि 17 मई को लॉकडाउन में छूट देते ही एक हफ़्ते में 3500 संक्रमित बढ़ गए, लेकिन इनमें 2500 लोग ठीक हो गए.
दिल्ली में उपलब्ध हैं 4000 बेड, 250 वेंटिलेटर
केजरीवाल ने अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं पर कहा कि निजी और सरकारी अस्पतालों को मिलाकर कुल 4000 बेड उपलब्ध हैं. साथ सीएम केजरीवाल ने बताया कि सरकार के पास 250 वेंटिलेटर हैं, जिनमें से 10 का ही इस्तेमाल हो रहा है.