द एजडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर लगातार तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में जहां इसे संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है तो वहीं राजधानी पटना में भी यह बीमारी अब तेजी से फैलने लगी है. बुधवार को अकेले पटना में कोरोना के 86 नए केस मिले इसके साथ ही पटना में मरीजों की संख्या बढ़कर 821 हो गई है.
पटना के 86 नए केस में 63 पॉजिटिव केस पटना सिटी इलाके से मिले हैं. पटना सिटी में मिले 63 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि आरएमआरआई के सैंपल जांच में हुई है. ये मरीज पटना के खाजेकला और चौक थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से मिले हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक वार्ड पार्षद भी शामिल है. इन सभी के पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि पटना के सिविल सर्जन ने भी की है.
पटना सिटी के खाजेकला एरिया में ही सिर्फ 34 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावे सदर गली, किला रोड, पक्की गौरैया, मंगल तालाब, डंकाकूचा समेत कई इलाकों में नए मरीज मिले हैं. जिसमें एक वार्ड पार्षद को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. वहीं बाढ़ की एक महिला की कोरोना से मौत भी हो गई है.पटना में अबतक कुल 9 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है वहीं कुल 803 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
एक साथ 34 कोरोना मरीजों के मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि राजेश रोशन ने कहा कि आज इस एरिया को सील किया जाएगा. इस इलाके में सुर्फ दूध, राशन, दवा समेत आवश्यक सामान की दुकानें ही खुली रहेगी, बाकी दुकानें बंद रहेगी.