द एचडी न्यूज डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सीएम हाउस से जुड़े 60 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि सीएम आवास से जुड़े 628 लोगों कोरोना सैंपल लिया गया था. जिसमें 60 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में पता लगा रही है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सीएम आवास पर तुरंत वेटिंलेंटर युक्त एक अस्थायी अस्पताल का निर्माण कर दिया गया है. जहां पर छह डॉक्टर और तीन नर्स की टीम की तैनाती कर दी गई. इसके लिए पीएमसीएच अधीक्षक की ओर से एक लेटर भी जारी किया गया है.
सीएम आवास में कोरोना के प्रवेश होने के बाद यह कहा जाने लगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्टेट गेस्ट हाउस में शिफ्ट होंगे. स्टेट गेस्ट हाउस में तैयारियों की भी खबर आने लगी थी. जिसपर आईपीआरडी ने संज्ञान लेते हुए ऐसी खबरों का खंडन किया है. ऐसी खबरों को महज अफवाह करार दिया है.
हालांकि, मुख्यमंत्री आवास से कुल 16 लोगों के सैंपल आईजीआईएमएस जांच के लिए भेजे गए थे. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी सैंपल लिया गया था, जिसके जांच के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. वहीं, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की भी जांच की गई थी और वह रिपोर्ट भी नेगेटिव ही आई थी.