बेगूसराय : बिहार में बढ़ती क्राइम रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। आए दिन कई अपराधिक घटनाए होती रहती हैं. ऐसे में बेगूसराय जिले से एक मामला सामने आया हैं. जहां एक छह साल की मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई हैं.
दरअसल बेगूसराय जिले के नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के कुसमहौत गांव में बदमाशों ने एक छह साल मासूम बच्चे की चाकू से मारकर हत्या कर दी. उसके बाद शव को पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया. शुक्रवार की सुबह शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान कुसमहौत गांव निवासी दामोदर सदा के पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई हैं. उसकी दोनों आंखों में गहरे जख्म के निशान पाये गए हैं. जिसके बाद मामले की सुचना नीमाचांदपुरा थाना पुलिस को दी गई. थानाध्यक्ष ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद थानाध्यक्ष ने शव को परिजनों को सौंप दिया.
रोते बिलखते परिजन
रोते बिलखते मृतक के पिता ने बताया कि गुरुवार को अंकुश चार बजे घर से खेलने के लिए निकला था. उसके बाद घर वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ अता पता नहीं चला. जब घर के बगल में ही पानी भरे गड्ढे में खोज की गई तो उसी पानी में उसका शव मिला. उन्होंने बताया कि मासूम बच्चे का पहले गला रेता गया।उसके के बाद दोनों आंख पर चाकू से वार कर निर्मम तरीके से उसकी की हत्या कर शव को पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया गया. वही, बच्चे की जीभ भी कटी हुई थी.
इस घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है. नीमा चांदपुरा थानाध्यक्ष बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि बच्चे की हत्या कैसे हुई. पुलिस हर बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है.
पटना से मिताली की रिपोर्ट