द एचडी न्यूज डेस्क : पटना एयरपोर्ट पर फर्जी आईडी के सहारे यात्रा करने वाले छह लोग को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये लोग नकली आधार कार्ड के साथ यात्रा कर रहे थे और स्पाइस जेट की फ्लाइट से मुम्बई जा रहे थे. इस गिरोह से जुड़े मास्टरमाइंड, दो एजेंट समेत छह सदस्यों को सीआईएसएफ ने खुफिया सूचना व जांच के दौरान धर-दबोचा.
मिली जानकारी के अनुसार, तीन यात्री स्पाइसजेट की फ्लाइट से फर्जी आईडी के सहारे तथा मुंबई जाने की फिराक में थे.
इसी बीच सीआईएसएफ के इंटेलिजेंस विंग के इंचार्ज अजीत कुमार को खुफिया जानकारी मिली कि एयरपोर्ट पर कुछ लोग फर्जी आईडी कार्ड का प्रयोग कर रहे हैं. जिसके बाद जांच के दौरान एयरपोर्ट के डिपार्चर गेट के पास से तीन यात्री मोहम्मद हुसैन आलम, अब्दुल रहमान और बलराम कुमार महासेठ को पकड़ा गया. जांच में इनके पार दो आईडी कार्ड मिले.
पूछताछ में ये पता चला है कि इस गिरोह का बड़ा रैकेट है, जो इस तरह नकली पहचान पत्र बनाने का काम करता है. फिलहाल सभी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई के लिए हवाई अड्डे के पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है.