रांची : डोरंडा स्थित सेंट एंथोनी स्कूल के छह छात्र और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार डोरंडा स्थित सेंट जेवियर स्कूल के भी एक छात्र के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना है. बता दें कि इससे पूर्व कई स्कूलों में एक साथ कई मरीज मिल चुके है. बिशप वेस्टकोट गर्ल्स स्कूल नामकुम में टीचर और स्टाफ मिलाकर कुल 16 लोग संक्रमित पाए गए थे. डीएवी बरियातू में भी दो शिक्षकों के करोगा पॉजिटिव होने की खबर आ रही है.
इसके अलावा रातू में पूर्व सेवानिवृत्त सिविल सर्जन वाई के सिन्हा एवं उनके परिवार के 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. साथ ही बुंडू में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 25 छात्राएं एक अप्रैल को पॉजिटिव पाई गई थी.
गौरी रानी की रिपोर्ट