NAWADA : बड़ी खबर नवादा से है जहां कर्ज में डूबे होने के कारण एक ही परिवार के 6 लोगों ने एक साथ जहर खा लिया. जिसके बाद 5 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे डॉक्टर ने पावापुरी विंस रेफर कर दिया था. लेकिन, वहां से वापस उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया, जिसका इलाज चल रहा है. बता दें कि, यह मामला नवादा नगर थाना क्षेत्र का है.
इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, मृतक घर के मुखिया केदार लाल गुप्ता शहर के विजय बाजार में फल का दुकान चलाते थे और उन पर काफी कर्ज था और महाजन के द्वारा काफी प्रताड़ित किया जा रहा था. जिससे तंग आकर शहर की एक मजार के पास जाकर सभी ने जहर खा लिया। मरने वालों में से घर के मुखिया केदार लाल गुप्ता, उनकी पत्नी अनिता कुमारी और तीन बच्चे प्रिंस कुमार, शबनम कुमारी एवं गुड़िया कुमारी शामिल हैं.
परिजन का कहना कि, बाजार से कुछ लोगों से कर्ज लिया था और हमलोगों को काफी प्रताड़ित किया जा रहा था. हम लोगों ने पैसा वापस करने को लेकर थोड़ा समय मांगा लेकिन मानने को तैयार नहीं थे और बार-बार धमकी दे रहे थे, जिसके कारण सभी ने जहर खा लिया. वहीं, इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची. वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर रही है.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट