बोकारो : जिले के चास थाना अंतर्गत भालसुंधा तालाब के समीप से शनिवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छह बदमाशों को गिरफ्तार किया. इनमें हनुमान सिंह, महेंद्र राय, विशाल महतो, कुलदीप कुमार, अरुण सिंह और जलेश्वर सिंह के नाम शामिल है. घटना के संबंध में चास एसडीपीओ भगवान दास ने बताया कि चास अनुमंडल क्षेत्र में ये अपराधकर्मी चोरी और डकैती करते थे. उन्होंने कहा कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है.
एसडीपीओ ने कहा कि पूछताछ करने पर इन्होंने चास मुफस्सिल थाने के तीन चोरी तथा चास थाने में हुई एक डकैती की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी. पुलिस ने इनके पास से चोरी के सामान भी बरामद किया है. जिमसें मॉनिटर, म्यूजिक सिस्टम, इनर्वटर, सोने-चांदी के जेवरात आदि शामिल है.
इस संबंध में एसडीपीओ चास ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले ये लोग मोहल्लों में जाकर घरों की रैकी करते थे. जो घर बंद दिखाई पड़ता था, उसमें घूसकर चोरी की घटना को अंजाम देते है. अगर किसी घर में कोई मिल गया तो वहां चाकू के बल पर डकैती की घटना को भी अंजाम देते थे.
छापेमारी दल में चास मुफस्सिल थाना प्रभारी सुभाष पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक चंचन कुमार, दीपक कुमार साह, दिलीप हांसदा, सहायक अवर निरीक्षक सुबोध प्रसाद सिंह, कन्हैया लाल, हवलदार सुरेंद्र राम, जोखन सिंह यादव, केशव कुमार मेहरा, अमिन टुड्डू, विनय पाल, सीताराम रविदास, अमरेश कुमार और राजेश कुमार आदि शामिल थे.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट