हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग में गुरुवार की रात आठ कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 203 पर पहुंच गया है. हजारीबाग से आठ पॉजिटिव केस सामने आने के बाद शासन-प्रशासन में नीचे से ऊपर तक खलबली मच गई है. गुरुवार को एक दिन में अबतक 22 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें पलामू में सात, रांची में पांच, कोडरमा और जमशेदपुर में एक-एक नए मामले आज सामने आए हैं. हजारीबाग में कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों में एक मुंबई से और एक कोलकाता से अपने घर लौटा है.
बरकट्ठा से 6 मजदूर मिले संक्रमित
हजारीबाग में आज एक ही दिन में आठ कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं. गुरुवार को बरकट्ठा के कपका पंचायत के छह प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यह सभी मजदूर आठ मई को बस से बरकट्ठा पहुंचे थे. सभी मुंबई में मजदूरी का कार्य करते हैं. वही दो मामले चौपारण और कटकमसांडी से जुड़े हुए थे. दोनों को बड़कागांव में क्वॉरेंटाइन किया गया है. वही बरकट्ठा के मजदूरों को बरही के उपकार में क्वॉरेंटाइन किया गया है. सभी आठों संक्रमित मजदूरों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा है.
हजारीबाग में 8 और मजदूर संक्रमित, पांच दिनों सामने आए नौ मामले
प्रवासी मजूदरों के आगमन के साथ हजारीबाग में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. पांच दिनों के अंदर कोरोना संक्रमण के 15 मामले सामने आए हैं. गुरुवार को बड़कागांव क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए दो प्रवासी मजदूर संक्रमित पाए गए हैं. इनमें एक कोलकाता से और दूसरा मुंबई से लौटा था. दोनों ही 10 मई को लौटे हैं. कोलकाता से पहुंचा संक्रमित व्यक्ति निजी वाहन से हजारीबाग पहुंचा था और चौपारण का रहने वाला है. संत कोलंबा कॉलेज के मैदान में जांच के बाद इसे बड़कागांव के क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया. यह पत्नी और बच्चे के साथ ही लौटा और जांच में संक्रमित पाया गया. बताया जाता है कि उसका छोटा बच्चे की भी तबीयत खराब है. दोबारा से उसके पूरे परिवार का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा.
मुंबई से बाइक से लौटा
दूसरे संक्रमित मजदूर की उम्र 36 वर्ष है. बताया जाता है कि वह मुंबई से अपने एक साथी के साथ बाइक से हजारीबाग आया था. यह कटकमसांडी का है. घर आने पर प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो उसे तत्काल बड़कागांव में क्वारंटाइन किया गया है. मालूम हो कि प्रवासी मजदूरों के आगमन के बाद कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. 10 मई को बरकट्ठा पहुंचा मजदूर संक्रमित मिला था. फिर 12 मई को मंबई से पहुंचे छह मजदूर कोरोना पॉजिटव पाए गए थे. अब तक हजारीबाग में 18 कोरोना के मामले सामने आए हैं. इनमें तीन मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट