BIHAR: राज्य में आए दिन दर्दनाक घटनाये होती रहती हैं. ऐसा में पटना से एक दर्दनाक घटना सामने आई हैं. जहां बुधवार को पटना के गंगा नदी में नहाने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में छह बच्चे गंगा नदी में डूब गये. जिससे उनकी मौत हो गयी. दरअसल पटना के बाढ़ थाना के उमनाथ घाट में बच्चे स्नान करने गए थे. जहां इस दौरान छह बच्चे नदी की धार में बह गये. स्थानीय लोगों ने दो का शव बरामद किया है. बाकि बच्चों की तलाश जारी है.
एक साथ आया था पूरा परिवार
स्थानीय लोगों का कहना हैं की सावन के महीने में गंगा स्नान करने के लिए पूरा परिवार एक साथ आया था.जहां इस दौरान नदी में स्नान करने उतरे छह बच्चे डूब गये.जिस वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा की नदी में डूबने वाले सभी बच्चे एक ही परिवार से हैं.घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दो बच्चों का शव बरामद
बताया जा रहा की हादसे के बाद बच्चों को बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने छलांग लगाई, जिसमें दो बच्चों का शव बरामद किया गया. जिसके बाद घाट घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जहां घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बाकि बच्चों की तलाश में जुटी हुई है.
-पटना से मिताली की रिपोर्ट