द एचडी न्यूज डेस्क : उत्तर प्रदेश के मेरठ में देर रात दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें रोड एक्सीडेंट में छह बिहारी मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे से हड़कंप मचा हुआ है. घटना रात एक बजे की है. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर पंजाब से पैदल चलकर बिहार आ रहे थे. तभी यूपी के मेरठ में एक हाई स्पीड बस ने सभी को रौंद डाला. जिसमें छह मजदूरों की मौत हुई. वहीं चार बुरी तरह घायल है.
मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाइवे पर पंजाब से लौट रहे मजदूरों को एक रोडवेज बस ने कुचल दिया. इस हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई और चार की हालत गंभीर है. देर रात सभी घायलों को मेरठ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, यह सभी मजदूर बिहार के गोपालगंज जिले से बताये जा रहे हैं. यह सभी बंदी में पैदल पंजाब से चले थे. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने इन सभी को कुचल डाला. जिससे मौके पर ही छह मजदूरों ने दम तोड़ दिया. वहीं चार की हालत गंभीर है.