कोलकाता : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज पश्चिम बंगाल की 30 सीटों और असम की 39 सीटों पर वोटिंग हो रही है. बंगाल में 75 लाख वोटर्स 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1:30 बजे तक असम में 48.26 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 58.15 फीसदी मतदान हुए हैं.
नंदीग्राम के गोकुलनगर बूथ पर पहुंची ममता
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी नंदीग्राम के गोकुलनगर बूथ का जायजा लेने पहुंची हैं. उन्होंने कहा कि Dont Disturb me. बता दें कि नंदीग्राम सीट पर ममता और शुभेंदु अधिकारी के बीच साख की लड़ाई है. दोनों नेता ये सीट जीतने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.
केशपुर में बीजेपी उम्मीदवार पर हुआ था हमला, 3 गिरफ्तार
बंगाल के केशपुर में सुबह बीजेपी उम्मीदवार प्रीतिश रंजन कोनार पर हमला किया गया था. ये हमला पश्चिम मिदनापुर जिले के केशपुर में उनकी कार पर हुआ था. टीएमसी समर्थकों पर इस हमले का आरोप लगा था. अब इस हमले के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.