PATNA – पटना जिले में कोरोना संक्रमण की चौथी लहर का असर तेज होने लगा है। जिससे लोगों की चिंताएं बढ़ गयी हैं। स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना के केसेस में हो रही वृद्धि थमने का नाम नहीं ले रही। यही वजह है कि अब कोरोना पहले की तुलना में जयादा खतरनाक होता जा रहा है। बीते 10 दिनों में सात लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। ये सभी मौत पटना एम्स के कोविड वार्ड में हुई है । इसको देखते हुए कोरोना को काबू में लाने के लिए स्वस्थ विभाग ने सैंपलिंग तेज कर दी है। अभी कोरोना से सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1302 के पार हो गयी है।
देश में एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोनावायरस से संक्रमितों के मामले। 24 घंटे में कोरोनावायरस से देश में 56 लोगों की मौत वही बिहार में कोरोना से 3 लोगो की मौत हो गई। देश में 24 घंटे के अंदर कोरोनावायरस की संक्रमण से पीड़ित 20 ,044 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बिहार में 388 नए मरीज सामने आए हैं और 3 मरीजों की मौत हो चुकी है देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1 ,40 ,760 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमितओं की संख्या 4 ,33,30,071 हो चुकी है और मृतकों की कुल संख्या 5 ,25 ,660 हो चुकी है।