रांची : रिम्स में मंगलवार को 54 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. महिला हिंदपीढ़ी की रहने वाली थी. रिम्स में डॉक्टरों ने बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बचा नही पाया. मृतक महिला किडनी बीमारी से ग्रसित भी थी. महिला के पति की पूर्व में ही मौत हो चुकी थी. महिला के पति को सुपुर्द-ए-खाक के लिए कई जगहों पर हंगामा भी हुआ था.
बताया जाता है कि महिला के घर में चार लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव है. जिसका इलाज रिम्स में चल रहा है. डॉक्टर की टीम सभी को बचाने में दिन रात जुटी हुई है.
सन्नी शरद की रिपोर्ट