द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से देश में ट्रेन के पहिए करीब सात हफ्ते से रुके हुए थे और अब जब 48 दिन के बाद मंगलवार से फिर से ट्रेन सेवा शुरू हो रही है, तो लोगों ने जबर्दस्त उत्साह दिखाया और ट्रेन में सफर करने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट करवाने को लेकर काफी जद्दोजहद भी की.
12 मई से आम यात्रियों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की घोषणा क्या की, टिकट के लिए यात्री टूट पड़े. IRCTC की साइट क्रैश होने के बाद जब फिर से सोमवार को 6 बजे शाम से बुकिंग शुरू हुई तो महज 3 घंटे में ही 54 हजार टिकट बुक हो गए. रविवार को कहा गया था कि सोमवार को शाम 4 बजे से टिकट बुकिंग शुरू होगी, लेकिन लोड इतना बढ़ा कि शुरूआती मिनटों में ही IRCTC की साइट क्रैश हो गई.
आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए सोमवार रात 9:15 बजे तक लगभग 30 हजार PNRs जनरेट किए गए और 54 हजार से ज्यादा लोगों ने टिकट बुक कराए. शाम चार बजे आईआरसीटीसी की वेबसाइट खुली, लेकिन अचानक भारी ट्रैफिक हो गया, जिसके कारण आईआरसीटीसी को बुकिंग रोकनी पड़ी. हालांकि इसके बाद रेलवे ने कहा कि बुकिंग शाम छह बजे से फिर शुरू की जाएगी. जब शाम छह बजे दोबारा बुकिंग शुरू हुई तो फिर फिर वही दिक्कतें आने लगीं, जिसके कारण यात्रियों को टिकटें बुक करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बुकिंग शुरू होने के महज 10 मिनट से भी कम समय में हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में एसी-1 और थर्ड एसी की सारी टिकटें बुक हो गईं. वेबसाइट पर टिकट की उपलब्धता के अनुसार, भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेनों के सभी एसी -1 और एसी -3 टिकट भी शाम 6.30 बजे तक बिक गए.
स्पेशल ट्रेन की यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन 90 मिनट पहले पहुंचना होगा. क्योंकि ट्रेन के रवाना होने से पहले यात्रियों के स्वास्थ्य की पूरी जांच की जाएगी. रेलवे ने जो 15 जोड़ी ट्रेनें चलाई हैं, उनका किराया राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के बराबर होगा. क्योंकि ये सारी ट्रेनें वातानुकूलित हैं और इनका स्टॉपेज न के बराबर हैं, जिसकी वजह से किराया अधिक रखा गया है.