नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में कुल मामलों की संख्या 17 लाख से ज्यादा हो गई है और 37 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 54 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 853 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान चार लाख 63 हजार 172 सैंपल टेस्ट हुए. लगातार चौथे दिन कोरोना के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं.