PATNA : पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया 2 बजे तक पूरी कर ली गई है. अब प्रतिभागियों का किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद हो चुका है. बता दें कि, चुनाव में कुल 54.53% मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट में (81.9%) में हुआ. वहीं, पटना विमेंस कॉलेज में 68.7%, मगध महिला कॉलेज में 58.9%, बिहार नेशनल कॉलेज में 45.3% तो वहीं पटना कॉलेज में 50.8% और साइंस कॉलेज में 58.7% मतदान किये गए.
वहीं, अब प्रतिभागियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद हो गया है. बैलेट बॉक्स को कड़ी सुरक्षा के साथ आर्ट कॉलेज में ले जाय गया. वहीं, अब से कुछ ही देर में मतगणना की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि रात तक चुनाव को लेकर फाइनल रिजल्ट घोषित हो सकता है. बता दें कि, आज जबरदस्त हंगामे और बवाल के बीच मतदान की प्रक्रिया को पूरा किया गया. तमाम पुलिस बल के मौजूद होने के बावजूद भारी हंगामा देखने के लिए. अब देखने वाली बात होगी कि किसके सर ताज सजेगा.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट