झारखंड में गुरुवार 11 जून 2020 को 53 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1604 हो गयी है. गुरुवार को पॉजिटिव पाये गये मरीजों में बोकारो से 1, पूर्वी सिंहभूम से 5, हजारीबाग से 2, कोडरमा से 3, लातेहार से 5, लोहरदगा से 1, रांची से 9, सिमडेगा से 20 और पश्चिमी सिंहभूम से 2 शामिल हैं.
झारखंड में कोरोनावायरस महामारी से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है और राज्य में कुल एक्टिव मामले 999 हो गये हैं. गुरुवार को 2359 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें 48 पॉजिटिव पाये गये और 2311 सैंपल निगेटिव पाये गये हैं. गुरुवार को 38 मरीज स्वस्थ हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. सैंपलों का बैकलॉग समाप्त कर दिया गया है. अब एक दिन में जितने सैंपल लिये जायेंगे सभी की जांच एक ही दिन में कर रिपोर्ट दे दी जायेगी.