द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना महामारी के बीच बिहार से राहत भरी खबर आई है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कोरोना से ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा जारी किया है. शनिवार को राज्य के में एक नए कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई है, जिससे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 580 हो गई है. इधर, पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से शनिवार को 33 संक्रमित और अबतक कुल 300 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.
आपको बता दें कि बिहार में कोरोना से अभी तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बिहार के करीब 36 जिला कोरोना से ग्रसित है. बिहार में औसतन 10 मरीज रोज पॉजिटिव मिल रहे हैं. लेकिन कोरोना मरीजों का सुधार का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है.