रांची : रिम्स अस्पताल में आज 50वीं शासी परिषद की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और रिम्स निर्देशक कामेश्वर प्रसाद भी मौजूद थे. इस बैठक को विशेष तौर पर बुलाया गया था. क्योंकि डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा डेंटल कॉलेज को बचाने के लिए जो हिदायत दी गई थी. उस पर विचार किया गया और जो भी निर्देश डीसीआई से प्राप्त हुए हैं उसे जल्द से जल्द पूरा करने की बात अधिकारियों को कहीं गई.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पहले ही केंद्र ने राज्य के तीन मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द कर दिया जिससे सैकड़ों बच्चे की भविष्य पर असर पड़ा है. इसलिए डेंटल कॉलेज की मान्यता को बचाने के लिए इस बैठक में अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया गया. ताकि जो भी कमी और खामियां हैं उसे पूरा किया जा सके. डेंटल कॉलेज में पुस्तकालय के लिए राशि की बात को भी मान्यता मिली.
इसके अलावा रिम्स में नर्सों की बहाली को भी लेकर अनुमति प्राप्त होगी. जिसमें 80 फीसदी महिलाएं नर्स भाई 20 फीसदी पुरुष नर्स की नियुक्ति की जाएगी. बैठक में कुल छह प्रस्ताव पर मुहर लगाए गए. जिसमें नर्स की नियुक्ति और डेंटल कॉलेज की मान्यता को बचाने और विशेष चीजों पर बातचीत हुई. इस मौके पर शासी परिषद की बैठक में का के विधायक समरी लाल, रांची सांसद संजय सेठ और रिम्स निदेशक कामेश्वर प्रसाद व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट