बिहार के मधुबनी जिले में क्वॉरंटाइन सेंटर में रुके 50 वर्षीय एक महिला की मौत की खबर सामने आ रही है. महिला का नाम रीता देवी है जो कि पिछले दिनों दिल्ली से आई थी. जानकारी के मुताबिक मृतिका रीता देवी कैंसर की मरीज थी और उनका उनका इलाज दिल्ली के मैक्स अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान ही डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था जिसके बाद वह गांव आ गई थी.
सोमवार को परिवार के साथ महिला अपने गांव पहुंची थी जिसकी जानकरी प्रशासन को मिली. प्रशासन ने महिला को झिटकोहिया विद्यालय में बनाए गए क्वॉरंटाइन सेंटर में रहने के लिए कहा था. वरीय पदाधिकारियो से वार्तालाप कर चार लोगों से उनका अंतिम संस्कार करने का आदेश दिए है. साथ ही संस्कार में शामिल होने वाले चार लोगों को भी क्वॉरंटाइन सेंटर में रहने को कहा गया है.