SAMASTIPUR : कहा जाता है ना कि प्यार करने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती… कुछ ऐसा ही वाकया समस्तीपुर से सामने आया है जहां 50 साल के अधेड़ को 20 साल की छात्रा से प्यार हो गया. फिर क्या था, दोनों ने एक साथ मंदिर में शादी कर ली और हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए. इस पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है कि यह मामला समस्तीपुर के रोसड़ा से जुड़ा हुआ है.
जहां 50 साल का एक शिक्षा कोचिंग संस्थान चलता था. उसी के कोचिंग में 20 साल की छात्रा पढ़ती थी. इस दौरान दोनों में प्यार हो गया और बात शादी तक पहुंच गई. 50 साल के शिक्षक और 20 साल की छात्रा ने रोसड़ा थानेश्वर मंदिर में ब्याह रचा लिया. अग्नि को साक्षी मान कर दोनों ने मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ सात फेरे ले लिया.
सात फेरे लेने के साथ ही हमेशा के लिए दोनों एक-दूसरे के हो गए. वहीं, सात फेरे लेने के दौरान दोनों के चेहरे पर खुशी साफ़ झलक रही थी. वहीं, इस पूरे मामले का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोगों के कई तरह के विचार सामने आ रहे हैं.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट